New Update
/anm-hindi/media/media_files/PRLTc0krKQVMqh4tDRdo.jpg)
public relations campaign
टोनी आल, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के रोटी बाटी, चपुई तथा चांदा ग्राम के बाउरी पाड़ा में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने जनसंपर्क अभियान चलाया और सभी से 28 दिसंबर को होने वाले आसनसोल नगर निगम घेराव में भाग लेने का आग्रह करते हुए कहा की अपने और अपने बच्चो के अधिकार की लड़ाई में आप सभी को भाग लेना होगा। जिससे आप का अधिकार आप तक पहुँच पाए। जनता के हित की इस लड़ाई में हम अपने खून की अंतिम बूंद तक लडेंगे। उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेता निरंजन सिंह, मंडल 3 अध्यक्ष बृजमोहन पासवान, बिरजू पासवान, संजय रूईदास, आरती बाउरी समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थें।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)