गांजा तस्करी में गिरफ्तार महिलाओं को न्यायालय में किया गया पेश (Video)

सालानपुर थाना की पुलिस ने बीते मंगलवार गांजा तस्करी में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर रामपुर एमवीआई के समीप एक होटल के सामने से मुर्शिदाबाद, रानीनगर इलाके के निवासी अंगुरा बीबी(50) एवं सरिफा बीबी(33) को 26.200 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया था।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Ganja smuggling case

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना की पुलिस ने बीते मंगलवार गांजा तस्करी में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर रामपुर एमवीआई के समीप एक होटल के सामने से मुर्शिदाबाद, रानीनगर इलाके के निवासी अंगुरा बीबी(50) एवं सरिफा बीबी(33) को 26.200 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। बुधवार गिरफ्तार आरोपियों को आसनसोल न्ययालय के सुपुर्द कर आगे की जाँच के लिये पुलिस ने आरोपियों की पांच दिनों की हिरासत की अपील की। जहाँ न्यायालय ने आरोपियों महिलाओं को दो दिनों की पुलिस हिरासत पर भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी महिलाएं उड़ीसा से ट्रेन से धनबाद पहुंचीं और फिर धनबाद से पैसेंजर बस लेकर उत्तर दिशा में रामपुर चेकपोस्ट के पास पहुंचीं। जहाँ से वे निजी वाहन से मुर्शिदाबाद जाने वाली थी जिससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया। हालाँकि अबतक यह साफ नही हुआ है कि महिलाएँ गांजा की तस्करी किसके इशारे पर और कहा ले जा रही थी। पुलिस हिरासत में मामले में कई भेद खुल सकते है।