विश्व नशा विरोधी दिवस पर पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

विश्व नशा विरोधी दिवस के अवसर पर आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत श्रीपुर चौकी से एक रैली निकाली गई। इस अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेंद्र नाथ सिंह ठाकुर,

author-image
Jagganath Mondal
New Update
World Anti-Drug Day

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : विश्व नशा विरोधी दिवस के अवसर पर आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत श्रीपुर चौकी से एक रैली निकाली गई। इस अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेंद्र नाथ सिंह ठाकुर, श्रीपुर चौकी प्रभारी मेहराज अंसारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे रैली में शामिल हुए। रैली ने पूरे बाजार क्षेत्र का चक्कर लगाया। 

इस दौरान रैली में शामिल लोग हाथों में नशा विरोधी बैनर लिए हुए थे और लोगों को नशा से बचने का संदेश दिया गया। पुलिस ने लोगों को नशा के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया और बताया कि किस तरह नशा पूरे परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है। इस रैली का उद्देश्य विश्व नशा विरोधी दिवस पर श्रीपुर चौकी क्षेत्र के लोगों के बीच जागरूकता फैलाना था कि नशा की आदत उनके परिवार और परिवार के सदस्यों के लिए कितनी हानिकारक हो सकती।