Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/26/amit-shah-2025-06-26-16-57-18.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार के राजभाषा विभाग की स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि हिंदी किसी भी भारतीय भाषा की विरोधी नहीं है, बल्कि सभी भारतीय भाषाओं की मित्र है। शाह ने कहा कि किसी भी विदेशी भाषा का विरोध नहीं होना चाहिए, लेकिन हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मातृभाषा में सोचने, बोलने के साथ-साथ अभिव्यक्त करने की भावना को प्रोत्साहित करना चाहिए।
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah says, "I believe from my heart that Hindi cannot be the enemy of any Indian language. Hindi is a friend of all Indian languages , and Hindi and Indian languages together can take our self-esteem program to its ultimate goal..." pic.twitter.com/T6TmhDZ4q2
— ANI (@ANI) June 26, 2025