/anm-hindi/media/media_files/2025/06/26/rape-2606-2025-06-26-14-13-37.jpg)
Mentally challenged girl raped in Alladih
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना क्षेत्र के अल्लाडीह ग्रामपंचायत अंतर्गत बारभुई के समीप एक ग्राम में एक असहाय आदिवासी मानसिक रूप से बीमार युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद आदिवासी समुदाय के लोगो मे गुस्सा है। युवती के गर्भवती होने के बाद मामला सामने आने पर एक स्थानीय युवक ने राष्ट्रीय महिला आयोग में बीते 13 जून को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया। बीते 17 जून को मामला दर्ज हुआ और मामले की जांच के लिये राष्ट्रीय महिला आयोग ने बीते 19 जून को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त को लड़की की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने और तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। निर्देश के बाद बीते 24 जून महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुँची टीम ने पीड़ित युवती से मामले की पूछताछ की लेकिन मानशिक रूप से बीमार युवती कुछ भी नहीं बता पा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के परिवार को स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराने की बात कही।
राष्ट्रीय महिला आयोग में दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़िता के पिता की मृत्यु के बाद युवती का परिवार स्थानीय एक महिला के घर के बरामदे में रहता था। इस दौरान कुछ नशेड़ी लोगों की इस असहाय परिवार की युवती पर लालच भरी नजर पड़ी। उनमें से एक व्यक्ति ने लड़की को पहाड़ियों के जंगल में ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने कई बार मौका देख युवती के साथ दुष्कर्म किया और कुछ रुपये दिये। दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब, कई दिन बिताने के बाद स्थानीय लोगों ने युवती के शरीर पर गर्भधारण के लक्षण देखे। जांच करवाया तो पता चला कि युवती गर्भवती है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
एक स्थानीय युवक ने बताया की पिता के निधन के बाद बीते साल आंधी तूफान में घर की छत उजाड़ गई , सरकारी एवं स्थानीय सहियोग ना मिलने पर एक महिला के बरामदे में पीड़ित युवती , उसके माँ एवं बहन ने शरण ली। जहाँ बहुत मुश्किल से युवती अपने परिवार के साथ रह रही थी। लेकिन खुला होने के कारण युवती पर कुछ शराबियों की गन्दी नजर परी और उन्होंने दुष्कर्म का शिकार बनाया। युवक ने बताया कि असहाय परिवार के पास मतदान पहचान पत्र तो है, पर आधार कार्ड नहीं है। परिणामस्वरूप, मतदान की व्यवस्था तो है, लेकिन उन्हें सरकारी भत्ता या अन्य लाभ पाने का अवसर नहीं मिल रहा है।
वही पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता या उसके परिवार द्वारा अभी तक स्थानीय पुलिस थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है। वही मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना को बेहद संवेदनशील बताते हुए पुलिस को तत्काल पूरी जांच करने को कहा।