राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के सर्विस रोड पर किनारे करीब 2 मीटर धशान

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सर्विस रोड पर चित्तरंजन जाने वाली सड़क किनारे चोरांगी मोड़ के समीप बुधवार रात अचानक सड़क धंसने से करीब 2 मीटर गहरा गड्ढा हो गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
road has collapsed

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सर्विस रोड पर चित्तरंजन जाने वाली सड़क किनारे चोरांगी मोड़ के समीप बुधवार रात अचानक सड़क धंसने से करीब 2 मीटर गहरा गड्ढा हो गया। घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने सड़क के ढहे हिस्से को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया। 

वही सड़क अचानक क्यों धसी इसकी जांच राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा की जा रही है। सड़क के किनारे धशान होने से सड़क पर अभी यातायात सामान्य है। राष्ट्रीय राजमार्ग सूत्रों के अनुसार सड़क का 2.2 मीटर हिस्सा ढह गया है।

मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उपस्थित अधिकारी उत्पल माजी ने बताया कि हमने गड्ढा को देखने के बाद उसको ठोस बेरिकेटिंग कर बन्द कर दिया है। जाँच की जा रही है। जल्द ठीक किया जायेगा।