New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/26/barabani-2025-06-26-18-02-32.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के पहल पर गुरुवार बाराबनी थाना द्वारा विश्व नशा निरोधक दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ बाराबनी बीडीओ के समीप से बाजार होते हुये बाराबनी थाना मोड़ तक जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया।
इस दौरान बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येन्दू मुखर्जी, बाराबनी आबकारी विभाग प्रभारी मिराज हुस्सैन, समेत स्कूल के शिक्षक एवं अन्य मौजूद थे।