आसनसोल

मौत का घर, रात में अपना घर छोड़कर बाहर क्यों रह रहे लोग?

मौत का घर, रात में अपना घर छोड़कर बाहर क्यों रह रहे लोग?

वह इसलिए क्योंकि केंदा गांव के बगल में ईसीएल का ओसीपी है। जिसकी ब्लास्टिंग (blasting) से घर टूट रहे हैं। किसी भी वक्त खतरनाक दुर्घटना हो सकती है। जामुड़िया के केंदा फांड़ि अंतर्गत केंदा गांव ईसीएल ब्लास्टिंग के कारण मौत का घर बन गया है।