स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरा बीच में ही खत्म कर बुधवार सुबह दिल्ली लौट आए हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस। जयशंकर और विदेश सचिव ने पहलगाम अटैक को लेकर उनको ब्रीफिंग दी। अब थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।