Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/26/ak203-2606-2025-06-26-15-55-17.jpg)
Drone equipped with AK-203 assault rifle
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारतीय सेना लगातार एडवांस हथियारों पर जोर दे रही है। पिछले कुछ दिनों में सेना ने कई हथियारों का सफल परीक्षण किया है। जानकारी के मुताबिक इस बीच भारत सप्लाई एंड सपोर्ट (बीएसएस) एलायंस ने ड्रोन सिस्टम विकसित किया है, जो AK-203 असॉल्ट राइफल से लैस है ओर यह ड्रोन कम ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए दुश्मन पर सटीक हमला कर सकता है।
सूत्रों के मुताबिक इस ड्रोन को लेकर भारत सप्लाई एंड सपोर्ट की तरफ से बनाया गए ड्रोन की 15-25 किलोमीटर की रेंज और 45-60 मिनट की उड़ान क्षमता है। यह सिस्टम युद्धक्षेत्र में सटीकता और गतिशीलता में वृद्धि करेगा, भारतीय सेना की क्षमताओं को बढ़ाएगा और “मेक इन इंडिया” पहल को बल प्रदान करेगा। इस ड्रोन से युद्धक्षेत्र में सटीकता, स्पीड और मारक क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा।