/anm-hindi/media/media_files/VLWsGwj8H9NYDpFItnXB.jpg)
Robbed in film style at Andal
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: अंडाल (Andal) थाने के धुबचुरिया (Dhubchuria) मोड़ के पास रविवार शाम मछली लदी बोलेरो पिकअप वैन के चालक से करीब एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गये (Crime) बदमाश। सूचना मिलने पर अंडाल थाने की पुलिस (Police) आई और जांच शुरू की। पिकअप वैन के चालक फिरोज ने बताया कि इनोवा कार में कुछ लोग उसका पीछा कर रहे थे। अपराधियों ने उनकी कार को ओवरटेक कर गाली-गलौज करते हुए गाड़ी रोकने को कहा और अपनी कार उसकी कार के सामने खड़ी कर दी। कार रोकने के बाद बदमाशों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में कार में एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इसके बाद फ़िरोज़ धुबचुरिया मोड़ पहुंचे जहां उन्होंने मौजूद स्थानीय लोगों को पूरी घटना बताई। बाद में पिकअप वैन का चालक फिरोज अंडाल थाने पहुंचा और घटना की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर अंडाल थाने की पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।