महिलाओं ने किया सड़क अवरुद्ध (Video)

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीते कई दिनों से गांव के कई इलाकों में पेयजलापूर्ति बाधित है, कई बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला, तो मजबूरन सड़क पर आना पड़ा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Gorandih-Domhani-Churulia main road blocked near Goshala More

Gorandih-Domhani-Churulia main road blocked near Goshala More

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी प्रखंड अंतर्गत दोमोहानी ग्राम पंचायत के दोमोहानी गांव के ग्रामीण महिलाओं ने बर्तन के साथ पेयजल आपूर्ति की मांग पर मंगलवार गोराडीह -दोमोहानी-चुरुलिया मुख्य सड़क गोशाला मोड़ के समीप अवरुद्ध कर करीब 30 मिनट तक प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीते कई दिनों से गांव के कई इलाकों में पेयजलापूर्ति बाधित है, कई बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला, तो मजबूरन सड़क पर आना पड़ा। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे बाराबनी थाना पुलिस ने समझा-बुझाकर कर अस्वाशन देने के बाद महिलाएं सड़क से हटी।