New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/10/07/malba-0710-2025-10-07-22-55-56.jpg)
Landslide debris fell on the roof of the bus
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मलबा गिरने से बस की छत उड़कर खड्ड के किनारे जा पहुंची। वहीं सारा मलबा बस पर आ गया। जिससे बस पूरी तरह मलबे की चपेट में आ गई। यह घटना हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में शुक्र खड्ड के किनारे बरठीं में भल्लू पुल के पास हुई। जानकारी के मुताबिक मरोतन से घुमारवीं जा रही संतोषी निजी बस पर पहाड़ी से भूस्खलन का मलबा गिर गया। जानकारी मिलने तक बस के अंदर से अभी तक 18 शव निकाले गए हैं। दो बच्चियों और एक बच्चे को सुरक्षित निकाला गया है। इनमें से एक बच्ची की मां दुर्घटना में मारी गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)