/anm-hindi/media/media_files/2025/10/07/cm-yogi-2025-10-07-19-20-36.jpg)
cm yogi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने 'रामायण' जैसे महाकाव्य के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया।
मुख्यमंत्री ने कहा "महर्षि वाल्मीकि ने समाज के समक्ष जीवन के सर्वोत्कृष्ट मूल्यों और आदर्शों को प्रस्तुत किया। उनकी जयंती का यह अवसर हमें यह सिखाता है कि जीवन में कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से क्यों न हो, धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर चलकर महानता को प्राप्त कर सकता है।"
'आदिकवि' महर्षि वाल्मीकि जी की पावन जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित 'महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस' समारोह में सम्मिलित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 7, 2025
पूरा मानव समाज महर्षि वाल्मीकि जी के प्रति कृतज्ञ है, जिन्होंने प्रभु श्री राम के ऐसे आदर्श चरित्र का चित्रण किया, जो हर काल और परिस्थिति में प्रासंगिक… pic.twitter.com/GaR4RCQ5pE
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)