New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/10/07/road-accident-2025-10-07-18-47-36.jpg)
road accident
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत के विभिन्न राज्यों में हर रोज सड़क हादसे की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इनमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो जाती है। ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आई है। नागपुर से सड़क हादसे का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों का दिल दहल गया है। जानकारी के मुताबिक, नागपुर में ट्यूशन से घर जा रहे छात्रा की बस की चपेट में आने से मौत हो गई है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
नागपूर शहरात भीषण अपघात झाला असून तरूणीचा जागेवरच मृत्यू झाला आहे. व्हिडीओ सोशल मीडियावर व्हायरल झाला
— Harish Malusare (@harish_malusare) October 7, 2025
खरबी चौकात घडलेल्या भीषण अपघातात १७ वर्षीय भाग्यश्री जियाला टेंबरेचा मृत्यू झाला. #NagpurAccident#NagpurNews#MarathiNews#Viralvideospic.twitter.com/iqQYnroMTP
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)