शादी समारोह में पहुँची नाबालिग का अपहरण

सालानपुर प्रखंड के सामडीह मामा के घर शादी समारोह में पहुँची नाबलिक के अपहरण करने का आरोप में मामला दर्ज।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
girl kidnapped

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर प्रखंड के सामडीह मामा के घर शादी समारोह में पहुँची नाबलिक के अपहरण करने का आरोप में मामला दर्ज। जानकारी के अनुसार झारखंड के जामताड़ा जिले के कुंडहित थाना के नगरी गांव की किशोरी बीते 13 मई को सामडीह अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने के आई थी शादी समारोह के बीच बीते 16 मई को शादी समारोह से अचानक लापता हो गई।

तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मामले में बीते शुक्रवार किशोरी के पिता ने सालानपुर थाना में कुंडहित थाना के निवासी युवक पुचोन खां एवं पिता लक्ष्मीकांत खां को नामजद कर शिकायत दर्ज कराया है। सालानपुर पुलिस ने दर्ज शिकायत कांड संख्या 80/25  के तहत किशोरी की खोज में लग गई है।

वही नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने आरोपी युवक के पिता लक्ष्मीकांत का फोन किया तो उसे अश्लील भाषा में धमकी दी।

डीसी(वेस्ट) संदीप कर्रा ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है। वही पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है और इसे पहले भी किशोरी आरोपी युवक के साथ घर से दो बार भाग चुकी है। और आगामी जून माह में किशोरी बालिग हो जायेगी।