New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/28/bhagwat-path-pic-2025-06-28-23-08-06.jpg)
Bhagwat Paath on the occasion of Rathyatra Festival in Kulti
रिया, एएनएम न्यूज़ : बीते कल शुक्रवार को रथयात्रा महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सिमूलग्राम (कुल्टी सेंट्रल लॉर्ड जगन्नाथ सेवा समिति) जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ व उनके भाई-बहन के रथों को निकाला और इस रथ यात्रा को देखने के लिए कुल्टी के सभी क्षेत्रों से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
वही, आज शनिवार को सिमूलग्राम जगन्नाथ मंदिर परिसर में रथयात्रा महोत्सव के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक परम पूज्य श्री अम्रतानन्द जी महाराज द्वारा भागवत पाठ का आयोजन किया गया। श्री अम्रतानन्द जी महाराज के दर्शन करने और भागवत कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे।