उत्साह के साथ सालानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, मेयर रहे मौजूद

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार धूम-धाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। कल्यानेश्वरी लेफ्ट बैंक स्थित श्री राधा रास बिहारी मंदिर, श्री श्री सच्चिदानंद शांति धाम मंदिर प्रांगण से भक्तों के साथ भगवान जगन्नाथ जी की चौथे वर्ष रथ निकली।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
rath yatra

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार धूम-धाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। कल्यानेश्वरी लेफ्ट बैंक स्थित श्री राधा रास बिहारी मंदिर, श्री श्री सच्चिदानंद शांति धाम मंदिर प्रांगण से भक्तों के साथ भगवान जगन्नाथ जी की चौथे वर्ष रथ निकली। जिसमें आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय समेत सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया उक्त रथ यात्रा में शामिल भक्तों ने झूमते गाते लेफ्ट बैंक से रूपनारायणपुर तक का रथ यात्रा में भाग लिया। साथ ही मेयर बिधान उपाध्याय ने माँ मुक्तिचंडी, कल्याणग्राम रूपनगर एवं जोड़बाड़ी में भी रथ यात्रा में भाग लिया।

इसके अलावा मेयर ने लेफ्ट बैंक नोतुन पारा में एक हरिमंदिर के कार्य का शिलान्यास एवं लैफ्ट बैंक चेकपोस्ट के समीप पर्यटकों एवं पहाड़ी शिव मंदिर घूमने आने वालों के लिए एक नवनिर्मित सोचालय का उद्घाटन किया एवं पीठाकेयारी में एक काली मन्दिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया।

उन्होंने रथ यात्रा के आयोजको धन्यवाद देते हुये कहा कि, श्री जगन्नाथ की कृपा सदैव सभी पर बनी रहे। इस मौके पर जिला परिषद कर्माधक्ष मोहम्मद अरमान, तृणमूल कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष भोला सिंह, प्रखंड पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, मनोज तिवारी समेत भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।