बारिश का परवाह किए बिना मोहनसिंह डंगाल से श्रद्धालुओं ने निकाला रथ यात्रा (Video)

बोंगो उत्कल समाज की ओर से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा सह झांकी निकाली गयी। श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में निकली इस रथयात्रा ने पूरे कुल्टी का ध्यान आकर्षित किया।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Grand Rath Yatra of Lord Jagannath by Mohan Singh Dangal Banga Utkal Samaj

Grand Rath Yatra of Lord Jagannath by Mohan Singh Dangal Banga Utkal Samaj

रिया, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी के मोहन सिंह डंगाल से शुक्रवार को मोहन सिंह डंगाल बोंगो उत्कल समाज की ओर से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा सह झांकी निकाली गयी।

श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में निकली इस रथयात्रा ने पूरे कुल्टी का ध्यान आकर्षित किया। मूसलाधार बारिश के बावजूद इस रथ यात्रा को देखने के लिए इलाके में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। इस रथयात्रा में बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बोंगो उत्कल समाज के सचिव: श्री बिनोद कुमार यादव और श्री सुनील भारसागर, सलाहकार: श्री पंकज कुमार यादव, खजांची: श्री काली चरण भेसरा और श्री कमल सेनापति कोषाध्यक्ष: श्री श्रीधर दीप और सुरति बिशाल और कई अन्य सदस्यों के सहयोग से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।