/anm-hindi/media/media_files/2025/06/28/cm-rekha-2025-06-28-18-37-19.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना प्रदूषण को रोकने के लिए एक बड़े कदम का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "हमने दिल्ली में 4 सीएनजी बायो प्रोजेक्ट लगाने की शुरुआत कर दी है। इस पहल के जरिए गाय के गोबर का सही इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाएगा। अगले दो सालों में हम दिल्ली के लिए जरूरी सभी सीएनजी बायो प्रोजेक्ट लगा देंगे, ताकि थोड़ी मात्रा में भी गोबर यमुना में न पहुंचे और प्रदूषण न फैले।" मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा होगी और नदी प्रदूषण पर रोक लगेगी, बल्कि वैकल्पिक ऊर्जा का उत्पादन भी संभव हो सकेगा।
#WATCH | Mathura, UP: Delhi CM Rekha Gupta says, "We will not only build new cow sheds, but we will also provide all the facilities to all the dairy colonies... We have already started setting up 4 CNG bio projects in Delhi... We have taken this initiative to utilise cow dung… pic.twitter.com/5BMpwOkc9l
— ANI (@ANI) June 28, 2025