अवैध खदान में गिरने से गयी दो की जान (Video)

 रानीगंज के नार्थ सियारसोल आमबागान इलाके में अवैध खदान में गैस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान संजीत बाउरी और रवि कर्मकार के रूप में हुई है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Ranigang death

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के नॉर्थ सियारसोल आमबागान इलाके में अवैध खदान में गैस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान संजीत बाउरी और रवि कर्मकार के रूप में हुई है।

चश्मदीदों की माने तो तड़के करीब दो बजे ईसीएल के सातग्राम एरिया अंतर्गत आमबागान में अवैध कुँआ खदान का मुआयना करने कई लोग पहुंचे थे। उनमें से दो गिर गए और गैस की चपेट में आ गए। उनके साथियों ने इलाके में इसकी सूचना दी। पुलिस को सूचना दी गई। जामुड़िया थाने की पुलिस, दमकल और सीआईएसएफ के जवान घटनास्थल पर हैं। शव निकालने में हो रही देरी के कारण मृतक के परिजन भड़क गए है। पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई। अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है।