/anm-hindi/media/media_files/q5jplMX6qZLMOeg0k0Tj.jpg)
Said TMC goons will give sleepless nights
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : आज पंचायत चुनाव (Panchayat elections) के लिए भाजपा (BJP) प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होने पांडवेश्वर के पूर्व विधायक भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari) पहुंचे। हालांकि उस दौरान स्थिति गरम हो गई क्योंकि तृणमूल (TMC) समर्थकों ने उन्हें देखते ही आपत्तिजनक नारेबाजी की। वही जितेंद्र तिवारी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगों को पुलिस ने आनन फानन में हटा दिया।
इस विषय में जब पांडेश्वर ब्लॉक युवा तृणमूल की अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तृणमूल के किसी भी समर्थक ने ऐसा नहीं किया है जो लोग नारे लगा रहे थे वो तृणमूल से नहीं है।
इस पर जितेंद्र तिवारी ने कहा, वह दो साल बाद अपने पिता को देखने के लिए उत्साहित हैं। पांडवेश्वर के बाद बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी Durgapur-Faridpur Block और Andal ब्लॉक कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के नामांकन का निरीक्षण करने गए। इस दौरान उन्होंने अंडाल में कहा, अगर इस बार तृणमूल वोट चुराने आती है तो इसका विरोध किया जाएगा। मैं जो दवा दूंगा वह टीएमसी के गुंडों की रातों की नींद हराम कर देगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)