New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/21/barabani-2025-06-21-18-29-23.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : राज्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशनुसार पूरे राज्य में दीघा जगन्नाथ मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा के महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रखंड प्रशासन द्वारा लोगों के घरों तक भगवान जगन्नाथ का प्रसाद दुवारे राशन के माध्यम से पहुचाया जा रहा है। शनिवार बाराबनी प्रखंड के पंचगछिया में प्रसाद वितरण कार्यक्रम में जिला शासक एस पोन्नाबलम उपस्थित रहे एवं लोगो को प्रसाद का पैकेट वितरित किया।
इस दौरान जिला शासक एस पोन्नाबलम ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से प्रसाद को राशन डीलरों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाने का कार्य शुरू हो गया है। मौके पर बाराबनी प्रखंड बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य, ग्रामपंचायत प्रधान समेत अन्य मौजूद थे।