/anm-hindi/media/media_files/2025/06/22/samelan-2206-2025-06-22-22-30-50.jpg)
Conference on rights of persons with disabilities
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया के कांटा गढ़िया इलाके के टैगोर हॉल में पश्चिमबंग राज्य प्रतिबन्ध सम्मिलानी के पश्चिम बर्धमन जिले के तृतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां पर संगठन का झंडा लहराया गया। पश्चिमबंग राज्य प्रतिबन्ध सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कांति गांगुली ने इसका उद्घाटन किया। इस बारे में जिला संपादक शांति रंजन कांजीलाल ने बताया की दिव्यांगों के विभिन्न समस्याओं जैसे हर महीने मिलने वाला भत्ता को बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में आज के सम्मेलन में चर्चा की गई, झंडा लहराने के बाद शहीद वेदी पर कांति गांगुली शांति रंजन, कांजीलाल पूर्व विधायक जहांआरा खान, धीरज लाल हाजरा आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शांति रंजन कांजीलाल ने बताया कि राज्य के टीएमसी सरकार सिर्फ मेला और खेल के आयोजन में व्यस्त है। उनको लोगों के जीवन स्टार को सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने दिव्यांगों के लिए हर महीना ₹5000 भत्ते की मांग की इसके अलावा आवास योजना में उनका प्राथमिकता देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह की विभिन्न मांगों के समर्थन में आज के सम्मेलन में चर्चा की गई।