/anm-hindi/media/media_files/2025/06/23/cm-yogi-2025-06-23-11-19-09.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी लखनऊ में सोमवार को भाजपाइयों ने जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज ही के दिन 1953 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखण्ड भारत के लिए बलिदान दिया था। स्वतंत्र भारत में कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने देश को अपने विजनरी नेतृत्व में लाभान्वित किया। देश की औद्योगिक नीति तय करने में बड़ी भूमिका निभाई।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज भारत माता के महान सपूत भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पावन पुण्यतिथी है। आज ही के दिन 1953 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अखण्ड भारत के लिए बलिदान दिया था... स्वतंत्र भारत में… https://t.co/ZyDDBKd1tVpic.twitter.com/hecjAAQidj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025