स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र बुधवार तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और अगले दो दिन में श्रीलंका के तट को पार करते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है। चक्रवात के वजह से मौसम में तेजी से बदवलाव होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश की संभावना है और ठंड भी बढ़ सकती है।