/anm-hindi/media/media_files/2025/07/05/cpvf-0507-2025-07-05-15-56-11.jpg)
Woman commits suicide after being humiliated by civic volunteer's family
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सुबह पड़ोसी के फूल के पेड़ से फूल तोड़ने पर एक महिला को कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने की सजा दी गई। अपमान से हताश होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से नृसिंहपुर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार शांतिपुर थाना क्षेत्र के नृसिंहपुर मध्यपारा निवासी एक महिला ने शुक्रवार सुबह अपने पड़ोसी के घर के फूल के पेड़ से फूल तोड़े थे। आरोप है कि फूल तोड़ने पर पड़ोसी के परिवार ने महिला को अपमानित किया, उसे पेड़ से बांध दिया और कान पकड़कर सबके सामने उठक-बैठक कराई। आरोप है कि महिला ने अपमान के चलते शुक्रवार देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बाद में शनिवार सुबह परिजनों ने महिला का शव लटकता हुआ देखा और शांतिपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी पड़ोसी का परिवार शांतिपुर थाने में सिविक वॉलेंटियर के पद पर कार्यरत है और उस मौके का फायदा उठाकर पड़ोसी के परिवार ने मृतक महिला को पुलिस की धमकी देकर और दिनभर बार-बार अपमानित किया। मृतक के परिवार ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे शांतिपुर थाने में पड़ोसी के परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शांतिपुर थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।