गिरा 170 फीट ऊंचा ताजिया, तो 20 फीट ताज़िया जलकर ख़ाक

हाई टेंशन लाइन से लगभग 23 फीट ऊंचा ताजिया टकराने से आग लग गई। ताजिया को नीचे उतार कर वमुश्किल लोगों ने आग बुझाई। वहां मौजूद लोग घबरा गए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
20 feet tall Tajia burnt to ashes

20 feet tall Tajia burnt to ashes

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रविवार की शाम उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली क्षेत्र के बनवारीपुर में बालूडीह गांव का 170 फिट ऊंचा ताजिया उठाते समय संतुलन बिगड़ने से 11 हजार की बिजली लाइन पर जा गिरा।

गनीमत रही बिजली सप्लाई बंद थी। इससे बड़ा हादसा टल गया। ताजिया हाईटेंशन लाइन पर गिरते ही मेले में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तैनात पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। 

वही यूपी के बरेली स्थित फरीदपुर में हाई टेंशन लाइन से लगभग 23 फीट ऊंचा ताजिया टकराने से आग लग गई। ताजिया को नीचे उतार कर वमुश्किल लोगों ने आग बुझाई। वहां मौजूद लोग घबरा गए। लोगों ने ताजिया नीचे उतार कर आग को वमुश्किल बुझाया। बड़ा हादसा होने से टल गया। जले हुए ऊपर के हिस्से को उतार कर ताजिया पुनः उठाकर तजियेदार लोग ले गए और उसे दफना दिया।