/anm-hindi/media/media_files/2025/07/07/tajiya-2025-07-07-00-17-02.jpg)
20 feet tall Tajia burnt to ashes
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रविवार की शाम उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली क्षेत्र के बनवारीपुर में बालूडीह गांव का 170 फिट ऊंचा ताजिया उठाते समय संतुलन बिगड़ने से 11 हजार की बिजली लाइन पर जा गिरा।
योगी सरकार ने गाइडलाइन जारी की थी कि ताज़िये की ऊँचाई दस फ़िट से अधिक न हो पर बरेली में पालन नहीं हुआ
— ANUPAM MISHRA (@scribe9104) July 6, 2025
हाई टेंशन लाइन से छूकर बीस फ़िट ऊँचा ताज़िया जल कर ख़ाक 🔥
pic.twitter.com/972pPm0SC4
गनीमत रही बिजली सप्लाई बंद थी। इससे बड़ा हादसा टल गया। ताजिया हाईटेंशन लाइन पर गिरते ही मेले में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तैनात पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।
लखीमपुर खीरी में पीस कमिटी की मीटिंग में तय हुआ था कि 15 फीट से ऊंचे ताजिया नहीं निकलेंगे। मगर बालूडीह क्षेत्र में 170 फीट ऊंचा ताजिया निकाला गया, जो 11000 वोल्ट की लाइन में उलझ गया। समय पर बिजली कटने से बड़ा हादसा होते होते रह गया। pic.twitter.com/xbDb9oUl2w
— Shivam Bhatt 🇮🇳 (@_ShivamBhatt) July 6, 2025
वही यूपी के बरेली स्थित फरीदपुर में हाई टेंशन लाइन से लगभग 23 फीट ऊंचा ताजिया टकराने से आग लग गई। ताजिया को नीचे उतार कर वमुश्किल लोगों ने आग बुझाई। वहां मौजूद लोग घबरा गए। लोगों ने ताजिया नीचे उतार कर आग को वमुश्किल बुझाया। बड़ा हादसा होने से टल गया। जले हुए ऊपर के हिस्से को उतार कर ताजिया पुनः उठाकर तजियेदार लोग ले गए और उसे दफना दिया।