/anm-hindi/media/media_files/xwyxk5JdHHhEx4CC622r.jpg)
Tight security in Poonch
मंजीत सिंह, एएनएम न्यूज, पूंछ : श्रीनगर (Srinagar) में हो रही जी 20 सम्मेलन के मध्य नजर सुरक्षा बल सतर्क है और देश विरोधी संगठनों और आंतकवादी (Terrorists) हरकतों पर नज़र बनाए हुए है। कहीं भाटा दुरीयोँ या राजोरी केसरी के जंगलों की तरह आंतकवादी संगठन कोई अन्य वारदात को अंजाम ना दे सके। पुंछ (Poonch) में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।