New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/06/sarab-0607-2025-07-06-22-29-28.jpg)
Alinagar police of Uttar Pradesh seized illegal foreign liquor
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस और स्वाट/ सर्विलांस टीम को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम ने संयुक्त कार्रवाई में ट्रक के साथ 6399 लीटर अवैध विदेशी शराब पकड़ा है।
सूत्रो के मुताबिक पूछताछ में तस्कर ने यह बताया कि पंजाब से शराब लाकर बिहार में जा रहा था और वहा अच्छे दामों पर बेचा जाता है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 1.12 करोड़ रुपये है।