New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/06/trr-fndng-0607-2025-07-06-22-04-10.jpg)
Jamaluddin alias Changur Baba arrested on charges of illegal conversion
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी करेगा।
सूत्रों के मुताबिक एटीएस को पुख्ता सुराग मिले हैं कि छांगुर बाबा ने अवैध धर्मांतरण के जरिये 100 करोड़ रुपये से अधिक रकम जुटाई है। इसका इस्तेमाल टेरर फंडिंग की आशंका के दृष्टिगत और साथ ही अन्य जगहों पर अवैध धर्मांतरण में इस्तेमाल होने की आशंका पर एटीएस छांगुर बाबा के बारे में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर ईडी को देगा, ताकि उसके खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिग एक्ट के तहत केस दर्ज कर मनी ट्रेल का पता लगाया जा सके।