New Update
/anm-hindi/media/media_files/WhiDjHhyR3oY776Kq6Ih.jpg)
Uncontrolled trailer hit the trailer
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी (Kulti) थाना क्षेत्र के चौरंगी फाड़ी (Chowringhee Fadi)अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनबाद (Dahnbad) जाने वाली सड़क पर सबनपुर (Sabanpur) के समीप अनियंत्रित हो कर टीएमटी लदे ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी पोकलेन लदे एक ट्रेलर को पीछे से टक्कर (Accident) मार दी। घटना में टीएमटी लदे ट्रेलर की केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। एंव पोकलेन लदा ट्रेलर सड़क से नीचे उतर गया। घटना में टीएमटी लदे ट्रेलर के चालक को मामूली चोटें आई है, पुलिस ने मोके पर पहुँच कर घयाल की प्राथमिक जाँच करवाई।