/anm-hindi/media/media_files/2025/08/11/theft-in-mobiles-shop-2025-08-11-18-43-37.jpg)
Theft in mobiles shop
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : यह घटना रविवार देर रात अंडाल के काजरा बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान में घटी। चोरों ने एस्बेस्टस की छत तोड़कर दुकान में घुसपैठ की और नकद राशि के अलावा लाखों रुपये के नए और पुराने मोबाइल फोन चुरा लिए।
गौरतलब है कि आज से 11 दिन पहले भी इसी काजरा इलाके में इसी तरह की चोरी की घटना घट चुकी है, लेकिन उस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अब फिर एक बार चोरी की वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है।
कुछ समय पहले तक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। पुलिस ने कई खनन क्षेत्रीय इलाकों में कैमरे लगाए, वहीं कई व्यापारियों ने भी अपनी दुकानों में निजी स्तर पर सीसीटीवी लगाए थे। उद्देश्य था कि सीसीटीवी की निगरानी से चोरों की हिम्मत कम होगी, और अगर कोई चोरी करेगा तो फुटेज के आधार पर उसे पकड़ा जा सकेगा।
लेकिन अब लग रहा है कि खनन क्षेत्र के चोर पहले से ज्यादा दुस्साहसी हो गए हैं। अब उन्हें सीसीटीवी कैमरों का भी डर नहीं रहा। कई घटनाओं में देखा गया है कि चोर जानबूझकर कैमरे के सामने से भी गुजरते हैं, फिर भी चोरी करते हैं। हालांकि कुछ मामलों में सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने चोरी की गुत्थी सुलझाई है।
हर रोज की तरह सोमवार सुबह जब दुकान मालिक कबीर कुमार ने अपनी दुकान खोली, तो उनके होश उड़ गए। दुकान का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था, कैश बॉक्स टूटा हुआ था और नकदी के साथ-साथ सारे मोबाइल फोन गायब थे। दुकानदार के अनुसार, चोरी गए सामान की कुल कीमत दो लाख रुपये से अधिक है।
घटना की सूचना तुरंत अंडाल थाने को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। हालांकि, इलाके में बार-बार इस तरह की चोरियों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)