सावन के अंतिम सोमवार पर जल लेने गया किशोर नदी में डूबा, इलाके में छाया मातम

सावन माह के अंतिम सोमवार शिव को चढ़ाने के लिये अजय नदी से जल लेने गये किशोर की डूबने से हुई मौत हो गई। घटना से इलाके में मातम पसर गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
drowning in the river

drowning in the river

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सावन माह के अंतिम सोमवार शिव को चढ़ाने के लिये अजय नदी से जल लेने गये किशोर की डूबने से हुई मौत हो गई। घटना से इलाके में मातम पसर गया। जानकारी के अनुसार बाराबनी थाना के जामग्राम हाई स्कूल के कक्षा 10 के छात्र जामग्राम ग्रामपंचायत ब्राह्मणपाड़ा निवासी कल्याण दास (14) कुछ दोस्तों के साथ सावन के अंतिम सोमवार को शिव पूजा के लिए अजय नदी से रुणाकुड़ा घाट में जल भरने गया था। नदी में प्रवेश करने के कुछ ही देर बाद, वह अप्रत्याशित रूप से पानी की तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। मौजूद दोस्तों ने बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। 

खबर मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और नदी में किशोर को ढूंढने लगे। काफी प्रयास के बाद कल्याण को बेहोशी की हालत में नदी से निकाला गया। और तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। कल्याण दास की असामयिक मृत्यु से परिवार स्तब्ध है। 

स्थानीय लोगो ने बताया कि कल्याण एक मेधावी और मेहनती छात्र था। इस वर्ष वह माध्यमिक की परीक्षा देने वाला था। उसके आकस्मिक निधन से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है। स्कूल के शिक्षकों और सहपाठियों ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की जाँच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण यह हादसा हुआ होगा।