माँ कल्याणेश्वरी मंदिर के सामने धंसान ! (Video)

इलाके के लोगों ने बताया कि सड़क के नीचे एक बहुत पुरानी पुलिया है और वहीं यह धंसाव हुआ। कुल्टी ट्रैफिक गार्ड की पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर दी। PWD विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Subsidence in front of Maa Kalyaneshwari Temple

Subsidence in front of Maa Kalyaneshwari Temple

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अचानक सड़क धंसने से दहशत में हैं कल्याणेश्वरी के लोग।

मंगलवार सुबह एक राहगीर ने माँ कल्याणेश्वरी मंदिर के सामने सड़क पर एक छोटा सा गड्ढा देखा। गड्ढा छोटा ज़रूर है, लेकिन लगभग पाँच फीट गहरा है। इलाके के लोगों ने बताया कि सड़क के नीचे एक बहुत पुरानी पुलिया है और वहीं यह धंसाव हुआ। कुल्टी ट्रैफिक गार्ड की पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर दी। PWD विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया।