KULTI

Sawan Mahotsav
श्याम का टाबरिया के सदस्य सत्यम गाड़ोदिया एवं आयुष पोद्दार ने बताया कि बाबा को मधुर भजनों से रिझाने के लिये कटिहार से आदर्श दाधीच एवं कोलकाता से देवांग खंडेलवाल के एक से बढ़कर एक मधुर भजनों पर श्याम प्रेमियों ने झूम कर आनंद प्राप्त किया।