Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/Z7uG9FZPftOqO8YV7awx.jpg)
राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़ : सालानपुर ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर आरजी कर घटना के दोषियों को फांसी देने की मांग पर महिलाओं ने देन्दुआ मोड़ में धरना दिया। जहाँ ब्लॉक के नेता, पंचायत प्रधान, उपप्रधान, सदस्यों समेत भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
महिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अपर्णा रॉय ने कहा कि जाँच को लंबा खिंच रही है जाँच ऐजेंसी l जाँच जल्द कर दोषियो को सजा दी जाये। इस दौरान प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, उपाध्यक्ष भोला सिंह, आइएनटीटीयूसी प्रखंड अध्यक्ष मनोज तिवारी, तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष एसबी पांडेय सहित कई अन्य मौजूद थे।