/anm-hindi/media/media_files/2025/11/03/coal-0311-2025-11-03-22-25-25.jpg)
ECL Security Department's raid operation
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: अवैध कोयला तस्करी और खनन को रोकथाम पर अंकुश लगाने के लिये बीते अक्टूबर माह में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सलानपुर क्षेत्र की सुरक्षा टीम ने CISF के साथ मिलकर अवैध कोयला खनन और चोरी के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाकर 693 टन अवैध कोयला जब्त किया है। 63 छापेमारी अभियान में टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध कोयला और तस्करी में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को जब्त किया। यह कार्रवाई सुरक्षा दल और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने सयुक्त रूप से पुलिस के साथ मिलकर किया है।
अभियान के दौरान 63 छापेमारी की गई जिसमें 693.230 मीट्रिक टन अवैध कोयला बरामद किया गया। अभियान के दोरान 27 साइकिल, 08 मोटरसाइकिल/ स्कूटर, 01ट्रैक्टर/ ट्रॉली, 04 ट्रक, 04 बैलगाड़ी जब्त किया गया। मामले में कुल 60 शिकायत ईसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा पुलिस थाना में दर्ज कराया गया। वही पूरे अभियान से एक तरफ भारी मात्रा में कोयला जब्त तो किया गया परन्तु कोयला की अवैध तस्करी पर अंकुश लग नही पाया है। जो कि प्रशासन के लिए सर दर्द बना हुआ है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)