'आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान' शिविर का आयोजन

इस दौरान सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह, देंदुआ ग्राम पंचायत प्रधान शुप्रकाश माजी, तृणमूल ब्लॉक कांग्रेस आईएनटीटीयूसी नेता मनोज तिवारी, साथ ही बूथ संख्या 51 व 52 के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Salanpur block

Amader Pada Amader Samadhan

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान' के तहत सोमवार को सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देंदुआ ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 51 और 52 में शिविर का आयोजन किया गया। देंदुआ फ्री प्राइमरी स्कूल के समीप सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर की अगुवाई आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने की। जहाँ मुख्य एजेंडा राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक बूथ के विकास के लिए आवंटित ₹10 लाख की धनराशि को विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से खर्च करने पर विस्तृत चर्चा कर कार्यो को प्रस्तावित किया गया। विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि दोनों बूथों के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से नाली निर्माण, शेड निर्माण, लाईट व्यवस्था को दुरुस्त करने और पीसीसी (कंक्रीट) से सड़क निर्माण जैसे अति-आवश्यक कार्यों की मांग को शिविर में बैठक में रखा है। जिसे जल्द पूरा करा जायेगा। देंदुआ के कुछ ग्रामीणों ने तालाब सफाई की भी मांग की है, जिसके लिए मैंने आश्वासन दिया है कि इसे किसी अन्य मद से जल्द ही पूरा किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना करते हुए कहा कि एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए, पहली बार बूथ स्तर पर विकास के लिए 'आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान' जैसी जन हितकारी योजना लाई है।

इस दौरान सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह, देंदुआ ग्राम पंचायत प्रधान शुप्रकाश माजी, तृणमूल ब्लॉक कांग्रेस आईएनटीटीयूसी नेता मनोज तिवारी, साथ ही बूथ संख्या 51 व 52 के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।