New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/11/04/sir-process-begins-2025-11-04-18-10-44.jpg)
SIR process begins
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : राज्य भर में मंगलवार से एसआई आर प्रक्रिया शुरू हो गया है। इसी क्रम में बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के सालानपुर प्रखंड के 145 एवं बाराबनी प्रखंड के 109 बूथ में मंगलवार से एसआईआर प्रक्रिया के तहत बीएलओ अधिकारी बूथ में लोगो के घर पहुँचे। जहाँ उन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया। लोगो से सत्यपन के लिये जरूरी कागजात लिये ।
वही प्रक्रिया को सरल एवं लोगो के लिए सभी पार्टियों के एजेंट एवं कई स्थानों पर सहायता केन्द्र भी बनाया गया है जिससे लोगो को असुविधा ना हो।
सालानपुर एंव बाराबनी प्रखंड बीडीओ ने कहा कि सामान्य रूप से एसआईआर प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। सभी बूथों में अधिकरी पहुच रहे हैं। और प्रक्रिया चल रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)