भारतीय सैनिकों के सम्मान और धन्यवाद के लिए जामुड़िया में निकाली रैली

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सैनिकों के सम्मान और धन्यवाद के लिए जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चांदा इलाके के नजरूल मंच से चापुई तक टीएमसी की ओर से रैली निकाली गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सैनिकों के सम्मान और धन्यवाद के लिए जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चांदा इलाके के नजरूल मंच से चापुई तक टीएमसी की ओर से रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व जबरिया विधायक हरे राम सिंह ने किया। इसके अलावा एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, पश्चिम बर्धमान जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बावड़ी, युवा नेता प्रेमपाल सिंह, पार्षद भोला हेला, सुष्मिता बाउरी, बैसाखी बाउरी समेत इस इलाके के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता यहां मौजूद थे।

इस मौके पर हरे राम सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सैनिकों ने जो वीरता दिखाई है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। भारतीय सैनिकों ने दिखा दिया है कि जब भारत के सम्मान और गौरव की बात आती है तो वे कुछ भी करने को तैयार हैं। उन्होंने आतंकियों को उनके घर में घुसकर करारा जवाब दिया और उनकी कमर तोड़ दी 26 निर्दोष लोग मारे गए और भारतीय सैनिकों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया। 

यह एकता दिखाने का समय है और इसीलिए आज यह रैली आयोजित की जा रही है ताकि हम भारतीय सैनिकों के साथ अपनी एकजुटता दिखा सकें, उनका आभार व्यक्त कर सकें और पूरे भारत में यह संदेश दे सकें कि भले ही हमारे राजनीतिक विचार अलग-अलग हों, लेकिन जब भारत के सम्मान, सुरक्षा और संप्रभुता की बात आती है, तो कोई समझौता नहीं होगा और भारत का हर व्यक्ति सरकार और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होगा।