कुल्टी ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों के साथ मिलकर चलाया "Safe Drive Save Life" का अभियान (Video)

कुल्टी यातायात रक्षक पुलिस ने कुल्टी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
"Safe Drive Save Life" campaign by Kulti Traffic Police

"Safe Drive Save Life" campaign by Kulti Traffic Police

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को कुल्टी यातायात रक्षक पुलिस ने कुल्टी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया।

इस दिन रैली कुल्टी ट्रैफिक गार्ड कार्यालय से शुरू होकर कुलतोड़ा ग्रीन प्वाइंट स्कूल चौराहे के सामने पहुंची। सड़क सुरक्षा के मुद्दों पर जागरूकता प्रदान की गई, जिसमें बाइक और दो पहिया वाहनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य  तथा चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट की आवश्यकता शामिल थी। साथ ही आम जनता को जागरूक करने के लिए विभिन्न वाहनों पर "सेफ ड्राइव सेव लाइफ" के स्टीकर लगाए गए। दूसरे शब्दों में कहें तो यातायात नियमों के अनुसार वाहन चलाने के विषय पर प्रकाश डाला गया।