जामुड़िया ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों के साथ मिलकर मनाया सेफ ड्राइव सेव लाइफ सप्ताह

जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड और जामुड़िया थाना की ओर से गुरुवार को सेव ड्राइव सेफ लाइफ सप्ताह मनाया गया। रैली के माध्यम से इस दिन को मनाया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
road safety week

road safety week

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड और जामुड़िया थाना की ओर से गुरुवार को सेव ड्राइव सेफ लाइफ सप्ताह मनाया गया। रैली के माध्यम से इस दिन को मनाया गया। इस रैली में जामुड़िया के कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली जामुड़िया थाना चौराहे से शुरू होकर जामुड़िया बाजार, सिनेमा चौराहा होते हुए वापस थाना चौराहे पर समाप्त हुई। 

इस मौके पर एसीपी ट्रैफिक प्रदीप कुमार मंडल, सीआई सुशांत चटर्जी, टीआई राणा अंबिका दत्ता, जामुड़िया ट्रैफिक ओसी सुबीर सेन, जामुड़िया थाना अधिकारी सौमेंद्रनाथ सिंह ठाकुर समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। इस दिन पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बाइक सवारों को वाहन चलाने के लिए खास चेतावनी दी।