चिनाकुड़ी कोलियरी गेट के सामने धरना-प्रदर्शन

चिनाकुड़ी 3 नंबर कोलियरी में निजी कोयला खनन कंपनी के गेट के सामने एक बार फिर से ऑल विलेज कमेटी के सदस्यों ने धरना शुरू कर दिया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Chinakuri 3 no

Chinakuri Colliery

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चिनाकुड़ी 3 नंबर कोलियरी में निजी कोयला खनन कंपनी के गेट के सामने एक बार फिर से ऑल विलेज कमेटी के सदस्यों ने धरना शुरू कर दिया है। संयोग से ईसीएल अधिकारियों ने चिनाकुरी 3 नंबर कोलियरी में कोयला खनन का काम एक निजी कंपनी को दे दिया है। ऑल विलेज कमेटी नामक संगठन कई दिनों से खदान में स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि, 3 तारीख को कोयला खनन कंपनी के साथ उनकी बैठक होनी थी, लेकिन उन्होंने इसे रद्द कर दिया और कहा कि बैठक 7 तारीख को होगी। कोयला खनन कंपनी ने पीयूष महतो नामक एक आंदोलनकारी के जरिए यह जानकारी दी है।