New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/03/aiims-trauma-centre-2025-07-03-18-08-36.jpg)
AIIMS Trauma Centre
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार दोपहर को आग लग गई। आग की लपटें देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर आनन-फानन दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, आग बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी है। इसे बुझाने का काम चल रहा है। गनीमत यह है कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
#WATCH: Electric transformer caught fire at AIIMS Trauma Centre in New Delhi. @2025Nihal#aiimspic.twitter.com/Sl3VhjTEN8
— The New Indian (@TheNewIndian_in) July 3, 2025