शौर्य दिवस पर कुल्टी में विशेष कार्यक्रम, रामबिलास काका ने मुफ्त में खिलाई जलेबी और कचौरी (Video)

कुल्टी बर्फ कॉल के जलेबी-कचौरी दुकानदार रामबिलास काका ने ब्लड की जांच कराने वाले सभी छोटे बच्चों को मुफ्त में जलेबी और कचौरी खिलाई और साथ ही उन्होंने अपनी आवाज़ में दो मधुर गीत भी गाए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Special program in Kulti on Shaurya Diwas

Special program in Kulti on Shaurya Diwas

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शनिवार, 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के अवसर पर कुल्टी के सेल ग्रोथ वर्क्स के न्यू वाटर सप्लाय (बर्फ कॉल) के समीप भारतीय मजदुर संघ के ओर से एक रक्तदान और रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।

लगभग 25 लोगों ने रक्तदान किया, और वहां मौजूद अथितियों ने कुछ पौधे लगाए। इस दौरान एक और खास बात यह रही कि कुल्टी बर्फ कॉल के जलेबी-कचौरी दुकानदार रामबिलास काका ने ब्लड की जांच कराने वाले सभी छोटे बच्चों को मुफ्त में जलेबी और कचौरी खिलाई और साथ ही उन्होंने अपनी आवाज़ में दो मधुर गीत भी गाए।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अथिति के रूप में श्री उज्ज्वल मुखर्जी (एजीएम, सेल राइट्स वैगन), और बिशेष अथिति के रूप में कुल्टी बीएमएस के संस्थापक श्री परमेश्वर महतो, सुमित खटुआला, पंकज खुटुवाला, संजय केशरी, RSS के बोक्ता श्री दीनबंधु दोसी और श्री नारायण महतो, सहित श्री राज किशोर महतो (अध्यक्ष कुल्टी BMS), श्री अरुण महतो (सचिव कुल्टी BMS), श्री प्रणब चटर्जी, श्रीमती शुभ्रा चटर्जी, बीएमएस सदस्य उत्पल घोष, बबलू शिंग, पार्थो मंडल। इसके अलावा दिलीप मंडल (हिंदू जागरण मंच संपर्क प्रमुख कुल्टी नगर), RSS के उत्सव शॉ, जॉयदीप माजी, जय प्रकाश चंद्रबंसी (बजरंगदल प्रमुख कुल्टी नगर), पिंटू प्रियदर्शनी (विश्व हिंदू परिषद कुल्टी नगर), और देबू महतो, अमित घोष, विनय यादव, रबी प्रसाद, जयगुरु महतो सहित कई लोग।