/anm-hindi/media/media_files/2025/11/28/jharu-2811-2025-11-28-17-14-06.jpg)
Women protested against the sand mafia
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुल्टी थाना अंतर्गत सकतोड़िया पुलिस फाड़ी इलाके मे स्थित भालाडीह और मनकेश्वर दामोदर नदी घाट से परिमल नामक एक व्यक्ति अवैध रूप से बालू उठाने का आरोप लगाया जा रहा है। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 99 के अंतर्गत आने वाले झुनट ग्राम, भालाडीह शलोनी, बिनोद बांध, पलाश डांगा इलाके के रहने वाले लोगों ने अवैध रूप से दामोदर नदी घाट से उठाए जा रहे बालू के खिलाफ इलाके की महिलाओं अपने हाँथो मे झाड़ू लेकर बालू माफियाओं के खिलाफ खड़ा हो कर दामोदर नदी घाट से अवैध रूप से बालू उठाव का कार्य बंद करवाने के लिये विरोध कर रही है। उनका कहना है कि बालू माफियाओं द्वारा दामोदर नदी घाट से अवैध रूप से उठाए जा रहे बालू के कारन उनका नदी मे नहाना, धोवाने के साथ -साथ तमाम तरह का धार्मिक कर्मकांड पूरी तरह बंद हो चूका है।
इसके साथ ही इलाके के लोग परिमल पर धमकी देने का भी आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि दामोदर नदी घाट से उठाए जा रहे अवैध रूप से बालू के खिलाफ आवाज उठाने पर उनको मोबाईल नंबर से फोन कर यह धमकी दी जा रही है की अगर उन्होंने उनके काम के खिलाफ आवाज उठाई या फिर उनकी बालू लदे वाहनों को रोका तो उसका अंजाम बहोत बुरा होगा, वह उनको या तो किसी झूठे केश मे फंसा देंगे या फिर उनको गोली मार देंगे, या फिर जिस गाँव मे वह रह रहे हैं वह गाँव ही खाली करवा देंगे, उनको पता नही की उनकी पहुँच कहाँ तक है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)