/anm-hindi/media/media_files/2025/11/29/coal-mafia-2911-2025-11-29-22-45-30.jpg)
Major action against coal mafia
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: ईसीएल के सालानपुर सुरक्षा विभाग एवं मोहनपुर सीआईएसएफ टीम ने क्षेत्र में कोयला चोरी और अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ शनिवार बड़ी कारवाही करते हुए कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी निकट स्थित पूजा होटल के ठीक पीछे से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया। मौके से 512 मैट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ सीनियर कमान्डेंट राहुल यादव एवं ईसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सह विभाग महाप्रबंधक मेजर शारदेंदु तिवारी के निर्देश और गुप्त सूचना के आधार पर ईसीएल की सुरक्षा टीम, मोहनपुर सीआईएसएफ टीम एवं चौरंगी फाड़ी की संयुक्त रूप से शनिवार पूजा होटल के पीछे छापेमारी की और अवैध कोयला जब्त किया। जब्त अवैध कोयले को बनजेमिहारी रेलवे साइडिंग में वजन कर के जमा किया गया।
पूरे कार्यवाही के दौरान दो बड़े तस्करों को मुख्यारोपी बना कर नामजद कर अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है। नामजद आरोपी में कथित तौर पर पूजा होटल के मालिक धनंजय पातर, बड़े भाई मनोरंजन पातर का नाम शामिल हैं। दोनों आरोपी इलाके में कोयला चोरी के रैकेट को चलाने और अवैध कोयला व्यापार करने के किंगपिन बताए जा रहे हैं। कथित तौर पर मौके से जब्त कोयला को धीरे -धीरे अवैध रूप से कोयले को स्थानीय एवं आसपास के कारखानों में खपत करने की योजना थी।
कथित तौर पर इस अवैध भंडार का मुख्य स्रोत इलाके में कोयला तस्करो के खिलाफ की गई ईडी की कार्यवाही से ठप पड़े अचानक अवैध लदे कोयला को ठिकाने लगाने के लिए उक्त स्थान पर खाली कर दिया गया। साथ ही यह भी सामने आ रहा है कि बाराबनी क्षेत्र के सालानपुर एरिया के कोलियरी से लदे ईसीएल के कई डंपर द्वारा अवैध रूप से पूजा होटल के पास खड़ा कर कुछ रुपयों में कोयले को चालक बेच देते हैं। हालांकि मामले में पुलिस जाँच कर रही है, लेकिन यह सवाल उठता है कि आखिर कैसे इतनी भारी मात्रा में अवैध कोयला पूजा होटल के पीछे स्थानीय पुलिस की बिना जानकारी के जमा हो गया। हालांकि ईडी की कार्रवाई के बाद इस कार्रवाई ने कोयला तस्करों की कमर तोड़ दी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)