/anm-hindi/media/media_files/2025/11/30/koyla-taskari-3011-2025-11-30-20-01-51.jpg)
About 69 metric tonnes of coal was seized
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बीते दो दिनों में पूजा होटल के पीछे से एवं होटल के नये भूमि बाउंडरी के अंदर से करीब 580 टन कोयला जब्त किया गया जा चुका है जो कोयला तस्करो की हौसले को जगजाहिर कर रहा है। वही अबतक की सबसे बड़ी छापेमारी भी मानी जा रही है जिसमें एक ही स्थान पर इतने भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया है। रविवार मोहनपुर सीआईएसएफ टीम एवं ईसीएल के सालानपुर सुरक्षा विभाग टीम ने पुलिस की मौजूदगी में एकबार फिर छापेमारी अभियान चलाया और पूजा होटल के ठीक सामने पूजा होटल के ही जमीन से करीब 68 मैट्रिक टन कोयला जब्त किया।
मालूम हो को बीते शनिवार ही कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी इलाके के चित्तरंजन -नियामतपुर मुख्य मार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 19 सड़क के बीचो-बीच स्थित पूजा होटल के ठीक पीछे से 512 मैट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया गया था। और मामले में पूजा होटल के मालिक धनंजय पातर उर्फ धोना एवं मनोरंजन पातर उर्फ मोना को नामजद कर चौरंगी फाड़ी में शिकायत दी गई थी।
वही एक बार फिर रविवार गुप्त सूचना के आधार पर दोनो आरोपियों के अन्य एक ठिकाने जो पूजा होटल के विपरीत सड़क किनारे है वहा छापेमारी कर कोयला जब्त किया गया है। कोड़ियों के भाव मे खरीद हजारो में उक्त अवैध कोयले को बिक्री कर बेतहाशा तरकी कर रहे आरोपी भाई। जानकारी के अनुसार ईसीएल के सालानपुर एरिया के बेगुनिया, इटापारा एवं अन्य कोलियरी से लदी डंपरों चालक कुछ सौ रुपयों में ही भारी मात्रा में कोयले को खाली कर देते है और उक्त कोयले को डंपरों के चालको से 200 रुपये प्रति टन खरीद उसी कोयले को 5000 हजार से 10000 हजार रुपये टन बिक्री करते है तस्कर। इस पूरे अपराध को संचालित करने के लिए सफेद से खाखी तक को मोटी रकम दी जाती है । इसलिए अबतक कोई कार्यवाही नही हुई है। हालांकि तत्काल हो रही कार्यवाही क्या प्रभाव पड़ता है यह समय पर पता चलेगा। लेकिन शिकायत एवं अवैध कोयला जब्त होने के बाद भी अबतक कोई गिरफ्तार मामले में नही हुई है ।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)