/anm-hindi/media/media_files/2025/12/06/moloy-ghatak-0612-2025-12-06-16-14-33.jpg)
Inauguration of new dispensary of ESI Hospital at Neamatpur
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने शनिवार को नए डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। कानून सह श्रम मंत्री ने शिलापट का अनावरण कर एवं फीता काट कर नियामतपुर स्थित ईएसआई हॉस्पिटल के नए डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। फिलहाल इस नए डिस्पेंसरी में दो डॉक्टर और कुछ नर्स उपलब्ध रहेंगे। कुल्टी क्षेत्र के जो लोग ईएसआई की सेवा पा सकते हैं, उनको भी नियामतपुर के इस डिस्पेंसरी से वह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस मौके पर कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि वर्ष 2011 से पहले राज्य में श्रम विभाग के बारे में किसी को पता भी नहीं था। लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रम विभाग पर काफी जोर दिया और असंगठित तथा संगठित दोनों क्षेत्र के श्रमिकों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास शुरू हुआ। आज श्रम विभाग की तरफ से श्रमिकों को ईएसआई की इतनी अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज ईएसआई हॉस्पिटल में जिस स्तर की चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाती है। वह किसी बड़े नर्सिंग होम से कम नहीं है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)